साध-संगत बोली, पिता जी, दार्जिलिंग को आपके आशीर्वाद की जरूरत है…

Spiritual Discourse Darjeeling

सिलीगुड़ी दार्जिलिंग की साध-संगत ने 80 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

  • डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की दी बधाई

सिलीगुड़ी (सच कहूँ न्यूज)। रविवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग फरमाया और इस दौरान देश-विदेश से आॅनलाइन जुड़ी साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के दर्शन किए। वहीं इस अवसर पर श्री पंचमुखी बालाजी धाम, सिलीगुड़ी दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) की समस्त साध-संगत से रूबरू होते हुए पूज्य गुरु जी ने अपना आशीर्वाद व प्यार दिया।

इस मौके पर जिम्मेवारों, सेवादारों व साध-संगत ने पूज्य गुरु जी को डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की बधाई दी। इस मौके पर सिलीगुड़ी दार्जिलिंग की साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के पावन वचनों अनुसार 80 जरूरतमंद परिवारों को राशन भी बांटा गया। इस मौके पर पूज्य गुरु जी से बेटियों ने बात करते हुए समस्त साध-संगत की तरफ से दार्जिलिंग आने की प्रार्थना की। और कहा कि दार्जिलिंग को आपके आशीर्वाद की जरूरत है। जिस पर आप जी ने वचन फरमाये कि जी बेटा जी, जरूर आएंगे, राम जी ने जब चाहा तो जरूरत आएंगे बेटा। इससे पूर्व विभिन्न राज्यों में पूज्य गुरु जी ने आनलाइन गुरुकुल के माध्यम से लाखों लोगों को नाम शब्द, गुरु मंत्र की दात ली।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here