Civil Hospital: नागरिक अस्पतालों में बदला ओपीडी का समय

Kaithal News
जिला नागरिक अस्पताल कैथल

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Civil Hospital OPD Timings: जिला नागरिक अस्पताल कैथल सहित जिले के अन्य सभी नागरिक अस्पतालों में सोमवार से ओपीडी का समय बदल जाएगा। बुधवार से अस्पतालों में सुबह 9 बजे से ओपीडी की शुरूआत होगी और 3 बजे तक डॉक्टर मरीजों को देखेंगे। अब तक ये कार्य सुबह आठ बजे से दो बजे तक चलता था। सर्दियों के मौसम को देखते हुए अब एक घंटा बाद में ओपीडी की शुरूआत की जाएगी व एक घंटा बाद छुट्टी होगी। ओपीडी के अलावा दवा लेने और टेस्ट कराने के समय में भी परिवर्तन हो गया है। अस्पताल में होने वाले विभिन्न तरह के टेस्ट के लिए लैब में सैंपल का समय सुबह नौ बजे से 12 बजे तक रहेगा। फिर दो बजे तक सैंपल रिपोर्ट दी जाती थी। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Credit Card: क्रेडिट कार्ड चुनते वक्त ध्यान देने योग्य 5 बुनियादी बातें