गाड़ी में रखे 50 लाख डकारे, आरोपियों को छोड़ा, दो सस्पेंड

अलवर (सच कहूँ न्यूज)। अलवर शहर कोतवाली एसएचओ महेश शर्मा और हेडकांस्टेबल जान मोहम्मद ने गाड़ी में रखे 50 लाख रुपए डकारते हुए अपराधियों को छोड़ दिया। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचने के बाद एसएचओ और हेडकांस्टेबल को निलम्बित कर दिया गया। प्रकरण की जांच पुलिस मुख्यालय जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश चंद्र को सौंपी गई है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि उन्हें गोपनीय सूचना मिली थी कि शहर कोतवाली एसएचओ महेश शर्मा और थाने के हैडकांस्टेबल जान मोहम्मद ने 10-11 जुलाई की रात को किसी गाड़ी को रोका था।

जिसमें अपराधी सवार थे तथा उनके पास 50 लाख रुपए कैश था। एसएचओ और हेडकांस्टेबल ने गाड़ी में रखे 50 लाख रुपए ले लिए और उसकी एवज में अपराधियों को छोड़ दिया। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई तथा सूचना की गोपनीय जांच कराई गई। जांच में प्रथमदृष्टया पुलिसकर्मियों को दोषी मानते हुए और पुलिस की छवि को धूमिल करने पर एसएचओ महेश शर्मा और हेडकांस्टेबल जान मोहम्मद को निलम्बित कर दिया गया है।

थाने में चल रहा भ्रष्टाचार का खुला खेल

शहर कोतवाली थाने में भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है। जिसमें एसएचओ से लेकर कई पुलिसकर्मी शामिल है। कोतवाली थाना इलाके में अवैध शराब माफिया और सटोरिए काफी सक्रिय हैं, जो कि थाने में मंथली देकर बेखौफ होकर काम कर रहे हैं। वहीं, थाने में आने वाले प्रकरणों में भी खूब मोटा खेल किया जा रहा था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here