पुलिस ने फर्जी सीएम सहित चार आरोपियों को किया काबू
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram News: फर्जी चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनकर फर्जीवाड़ा करने के आरोपी समेत चार आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। उन्होंने वाट्सऐप के माध्यम से स्टॉक टेडिंग में निवेश करके अच्छा मुनाफा करने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की। पुलिस के अनुसार 16 मई 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा गया कि स्टॉक ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेन्ट करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी से ठगी कर ली गई। Gurugram News
शिकायत पर पुलिस थाना साइबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने इस मामले में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गदरपुर शहर जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड से काबू किया है। आरोपियों की पहचान आलोक शर्मा (56), ध्रुव चावला (22), मुहम्मद सुजात (18 वर्ष 4 महीने), अमनप्रीत सिंह (उम्र 18 साल एक महीना) को काबू किया है। सभी आरोपी शहर गदरपुर, जिला उधम सिंह (उत्तराखंड) के रहने वाले हैं।
पुलिस पूछताछ में ठगी गई राशि में से तीन लाख रुपए आरोपी आलोक शर्मा के बैंक खाते में आए थे। आरोपी आलोक शर्मा का यह बैंक खाता आरोपी धु्रव चावला ने फर्जी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर खुलवाया था। आरोपी आलोक शर्मा ने यह बैंक खाता 40,000 रुपए में आरोपी धु्रव चावला को बेचा था। आरोपी धु्रव चावला ने यह बैंक खाता 20 हजार रुपए में मुहम्मद सुजात को बेचा था। मुहम्मद सुजात ने यह बैंक खाता आरोपी अमनप्रीत को 25 हजार रुपए में बेचा था। अमनप्रीत ने यह बैंक खाता 25 हजार रुपए में किसी अन्य व्यक्ति को टेलीग्राम के माध्यम से बेचा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से चार मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– Transfers: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दो आईएएस और 39 एचसीएस अधिकारियों के तबादले