Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर का असर सोने की कीमतों पर भी कहीं न कहीं जरूर पड़ा है। गुरुवार सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में मामूली बढ़त देखी गई। यह बढ़त अमेरिका की व्यापार नीतियों, विशेष रूप से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से जुड़ी अनिश्चितताओं के चलते दर्ज की गई है। हालांकि, अमेरिका, चीन और भारत सहित अन्य प्रमुख देशों के बीच संभावित व्यापार समझौते की आशा ने सोने की तेज़ी को सीमित कर दिया। Gold Price Today
बृहस्पतिवार सुबह 9:15 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून डिलीवरी वाला सोना 0.11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 97,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता देखा गया। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समिति (FOMC) ने 7 मई को हुई बैठक में प्रमुख ब्याज दरों को यथावत रखने का निर्णय लिया। इस फैसले से यह संकेत मिलता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितताएं और महंगाई का दबाव अभी भी बना हुआ है।
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था बुनियादी रूप से मजबूत है, लेकिन उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि वैश्विक व्यापार और टैरिफ को लेकर अनिश्चितता का असर अर्थव्यवस्था पर बना हुआ है। उन्होंने स्वीकार किया कि व्यापार शुल्कों का असर अनुमान से अधिक गहरा रहा है। इस फैसले के बाद अमेरिकी शेयर बाज़ार में गिरावट आई, जबकि डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखा गया। इसी बीच, अमेरिका और चीन के बीच इस सप्ताहांत स्विट्ज़रलैंड में प्रस्तावित व्यापार वार्ता से सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई जा रही है। अमेरिकी ट्रेज़री सचिव और व्यापार प्रतिनिधि, चीन के वरिष्ठ अधिकारी हे लाइफ़ेंग से मिलने वाले हैं।
KKR Vs CSK IPL 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को भी आया जोश, केकेआर पर हुआ हावी
कीमती धातुओं के तकनीकी स्तर | Gold Price Today
विशेषज्ञों के अनुसार, सोने और चांदी की कीमतों में निकट भविष्य में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
राहुल कलंत्री (उपाध्यक्ष, कमोडिटी, मेहता इक्विटीज) के अनुसार:
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर:
सोने को 3,370 डॉलर –3,345 डॉलर पर समर्थन और 3,422 डॉलर –3,440 डॉलर पर प्रतिरोध।
चांदी को 32.20 डॉलर –32.50 डॉलर पर समर्थन और 33.05 डॉलर –33.25 डॉलर पर प्रतिरोध।
सोने को 96,650 रुपये–95,980 रुपये पर समर्थन और 97,950 रुपये–98,390 रुपये पर प्रतिरोध।
चांदी को 94,150 रुपये–94,880 रुपये पर समर्थन और 96,950 रुपये– 97,880 रुपये पर प्रतिरोध।
Pakistan Lahore Attack: पाकिस्तान के लाहौर में एक के बाद एक तीन धमाके, मचा हड़कंप