श्रीलंकाई राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने विपक्ष का आह्वान

Gotabaya Rajapaksa

कोलंबो (एजेंसी)। श्रीलंका में खराब आर्थिक संकट के बीच नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) के सांसद विजिथा हेराथ ने कहा कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अगर स्वयं पद नहीं छोड़ते है और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो उन पर महाभियोग चलाया जाना चाहिए। खलीज टाइम्स ने शनिवार को यह रिपोर्ट दी हैं। हेराथ ने कहा कि लोगों के सामने आसन्न आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए संसद को पहले राजनीतिक संकट का हल निकालना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि वह और उनकी पार्टी राजपक्षे के खिलाफ महाभियोग और अविश्वास प्रस्ताव दोनों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं तथा लोगों से राष्ट्रपति पर इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाने का आह्वान करते हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि यह समय है कि देश में मौजूदा संकट का समाधान के लिए एक नए नेता के कार्यभार संभालने का हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here