Punjab Local Body Election Results: वोट काउंटिंग के दौरान धक्केशाही का आरोप, विपक्षी पार्टियों ने रोड जाम, विरोध प्रदर्शन किया

Punjab Local Body Election Results: जलालाबाद (रजनीश रवि)। जिला परिषद और ब्लॉक समिति के वोटों की गिनती आज हो रही है। वोट काउंटिंग के दौरान धक्केशाही का आरोप लगाते हुए विपक्षी पार्टियों ने ITI के बाहर फिरोजपुर मेन रोड पर विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। इस मौके पर कांग्रेस, BJP और अकाली दल के नेताओं ने आरोप लगाया कि पोलिंग एजेंट और उम्मीदवारों को बिना बुलाए अंदर बिठाकर बंडलों में बंद करके काउंटिंग की जा रही है। अंदर किसी और को बुलाया जा रहा है, लेकिन काउंटिंग दूसरे जोन में हो रही है। Jalalabad News

इस मौके पर BJP के जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह काका कंबोज, शिरोमणि अकाली दल के नेता जगसीर सिंह बब्बू जैमलवाला और कांग्रेस नेता राज बख्श कंबोज ने आरोप लगाया कि प्रशासन आम आदमी पार्टी के इशारे पर दबाव बना रहा है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को जबरदस्ती नॉमिनेट किया जा रहा है।इस मौके पर जलालाबाद के मौजूदा DSP गुरसेवक सिंह बराड़ ने विरोधी पार्टी के नेताओं के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि अंदर वोटों की गिनती के दौरान वीडियोग्राफी की जा रही है। खबर लिखे जाने तक विरोधी पार्टियों ने काउंटिंग सेंटर के बाहर मेन रोड जाम कर दिया है और पंजाब सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।

जलालाबाद नंबर दो जोन की दोबारा गिनती की मांग

अलग-अलग पार्टियों के नुमाइंदों ने SDM जलालाबाद से बात करते हुए जलालाबाद नंबर दो जोन की दोबारा गिनती की मांग की। जिस पर SDM ने कहा कि पूरे प्रोसेस की वीडियोग्राफी की जा रही है। अगर उम्मीदवार दोबारा गिनती की मांग करता है तो उसे हायर अथॉरिटी को लिखकर देना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो काउंटिंग एजेंट अगले जोन की गिनती के लिए उम्मीदवार हैं। वे अंदर जा सकते हैं, उनके अंदर जाने पर कोई रोक नहीं है।

दूसरी तरफ, विरोधी नेता SDM के लॉजिक से सहमत नहीं दिखे। इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राज बख्श कंबोज, हंस राज जोसन और BJP जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह काका कंबोज ने आरोप लगाया कि प्रशासन सरकार के साथ मिलकर पक्षपात कर रहा है। Jalalabad News