IPL 2024 : साई किशोर की लय पकड़ती गेंदबाजी को विपक्षी टीम देखती ही रह गई, टाइटंस शीर्ष हाफ में पहुंचा

IPL 2024
IPL 2024 : साई किशोर की लय पकड़ती गेंदबाजी को विपक्षी टीम देखती ही रह गई, टाइटंस शीर्ष हाफ में पहुंचा

IPL 2024 PBKS vs GT: नई दिल्ली। रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की अच्छी शुरूआत के बावजूद टीम टाइटंस से हार गई। टीम की ओर से कप्तान सैम कुरेन और प्रभसिमरन सिंह ने 52 रनों की शुरूआती साझेदारी की। लेकिन उसके बाद पंजाब टीम की पारी के पहिए थम से गए क्योंकि गुजरात टाइटंस के स्पिनर गेंदबाजों ने पंजाब के रनों पर अंकुश लगा दिया। नूर अहमद और राशिद खान की अफगानी जोड़ी ने पावरप्ले के बाद सबसे पहले उन्हें पटरी से उतारा जिसके बाद साईं किशोर (Ravisrinivasan Sai Kishore) ने लयबद्ध गेंदबाजी के दम पर पंजाब की बखिया उधेड़ दी। साईं ने 4/33 के साथ पंजाब की कमर तोड़ कर रख दी और पंजाब किंग्स 20 ओवर में 142 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करना उतना आसान नहीं था जितना टाइटन्स सोच रही थी। काफी जद्दोजहद के बाद 30 गेंदों पर 42 रन बनाने के साथ, टाइटंस ने अंतत: राहुल तेवतिया (16 गेंदों पर नाबाद 36) के दबाव मुक्त पारी की बदौलत 19.1 ओवर में आसान जीत दर्ज की। यह गुजरात टाइटंस की आठ मैचों में चौथी जीत थी जबकि पंजाब किंग्स को आठ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा।

लिविंगस्टोन की गेंद पर गलत समय पर हवाई हिट का शिकार होने से पहले शुबमन गिल (29 गेंदों में 35 रन) ने ओपनर बल्लेबाजी करते हुए कड़ी मेहनत की। साई सुदर्शन ( 31) ने भी जोरदार स्ट्रोक लगाए जबकि खतरनाक डेविड मिलर लिविंगस्टोन का दूसरा शिकार बने। पंजाब किंग्स बीच के ओवरों में दबाव बनाने में सक्षम थी, लेकिन तेवतिया ने छह चौकों सहित समय पर आक्रमण करके उनके खतरे को कम कर दिया। IPL 2024

विषाक्त भोजन खाने से लगभग 50 से अधिक छात्र बीमार!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here