स्पेशल ओलंपिक्स भारत हरियाणा की वार्षिक बैठक का आयोजन

Kharkhoda News
लिटल एंजल्स इंक्लूसिव स्कूल, में स्पेशल ओलंपिक्स भारत हरियाणा की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। लिटल एंजल्स इंक्लूसिव स्कूल, में स्पेशल ओलंपिक्स भारत हरियाणा की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल, इंक्लूसिव स्कूल की प्रधानाचार्या सोनिया अरोड़ा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या ने उपस्थित सभी अतिथियों का प्लान्टर देकर स्वागत किया। Kharkhoda News

इस बैठक के दौरान वर्ष 2022 से अब तक की उपलब्धियों का विस्तार से वर्णन किया गया एवं आने वाले खेलों में हरियाणा की भागीदारी को लेकर चर्चा की गई। इस वार्षिक बैठक के बाद निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार, आयकर अधिकारी, सोनीपत द्वारा चयन प्रक्रिया के माध्यम से स्पेशल ओलंपिक्स भारत, हरियाणा की नई समिति का गठन किया गया जिसमें राज्य अध्यक्ष लतिका शर्मा, पंचकुला, विरेन्द्र कुमार सचिव गुरूग्राम, रेनू बाली कोषाध्यक्ष, फरीदाबाद, अंजू वाजपेयी मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यमुनानगर, आराधना खेल विशेषज्ञ, मेवात, डॉ ए.डी. पासवान

बौद्धिक विशेषज्ञ, रोहतक, डॉ. सुजाता शर्मा मुख्य सलाहकार का समावेश, करनाल, सोनिया अरोड़ा मुख्य सलाहकार एकीकृत खेल, सोनीपत, आशीष गुप्ता व्यापार विशेषज्ञ, गुरूग्राम, मोती लाल फैमिली मेंबर, फरीदाबाद, सोनीपत के साकेत कुंडू, केशव मलिक खिलाड़ी नेतृत्व, रोहतक, सूबे सिंह, फरीदाबाद, करनाल के तरूण, हिसार के शर्मिल नागर, रोहतक की सुनीता, झज्जर के लोकेश, सोनीपत की मालती शर्मा, अंबाला के यशपाल आदि सदस्यों का चयन हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल व इंक्लूसिव स्कूल की प्रधानाचार्या सोनिया अरोड़ा ने सभी चयनित सदस्यों को शुभकामनाएँ दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– सैर कर रहे व्यक्ति पर सांड ने किया हमला, बाल-बाल बचा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here