ब्लॉक धमतान साहिब में बजा राम नाम का डंका

Naamcharcha
ब्लॉक् स्तरीय नामचर्चा साध संगत ने भारी तादाद में की शिरकत

ब्लॉक् स्तरीय नामचर्चा साध संगत ने भारी तादाद में की शिरकत

धमतान साहिब (सच कहूँ /कुलदीप नैन)। ब्लॉक धमतान साहिब की साध संगत द्वारा जून माह की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन नामचर्चा (Naamcharcha) घर धमतान साहिब में बड़ी ही धूमधाम से किया गया। नामचर्चा मे ब्लॉक के विभिन्न गाँवो से सैकड़ो की संख्या में साध सँगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक शेर सिंह इन्सां द्वारा पवित्र इलाही नारा “धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा” लगाकर की गई।

इसके बाद नामचर्चा (Naamcharcha) में कविराज भाईओ ने संगीत की मधुर धुनों पर सच्चा सौदा तोलना ते मीठा मीठा बोलना, तू सबकी जिंदगी है तू सबकी बन्दगी है, तेरी मुस्कान में दाता सबकी खुशी है, लाख छुपाओ छुप न सकेगा पाप किया हुआ तेरा, मुझे रब्ब जो कहे तेरा दर छोड़ दु, ना ना ऐसे रब्ब की मैं बन्दगी छोड़ दु आदि शब्द गाकर साध-संगत को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। साज वाज वाले भाईओ ने भी बहुत ही सुरीला साज बजाया। नामचर्चा के अंत मे पूज्य गुरुं जी के अनमोल वचन साध संगत को सुनाए गए, जिसे साध संगत ने पूरी श्रद्धा भावना के साथ सुना। अंत मे 10 मिनट का सिमरन किया गया। नामचर्चा की समाप्ति पर साध संगत को प्रशाद वितरित किया गया।

इस दौरान प्रेमी सेवक शेर सिंह इन्सां ने सारी साध सँगत को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से चलाये जा रहे 157 मानवता भलाई कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया व सारी साध सँगत ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने का व एकता में रहने का संकल्प दोहराया।

नामचर्चा (Naamcharcha) में गाँवो के प्रेमी सेवक 15 मेम्बर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सेवादार, सुजान बहने, नोजवान समिति, बुजर्ग समिति एमएसजी आईटी विंग के सेवादार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– मानवता को समर्पित सच कहूँ की 21 वीं वर्षगांठ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here