बीआईटी में नव प्रवेशित छात्र छात्रो के स्वागत समारोह का आयोजन

Mirapur
Mirapur बीआईटी में नव प्रवेशित छात्र छात्रो के स्वागत समारोह का आयोजन

मीरापुर(कोमल प्रजापति)। भगवंत ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स मे सत्र 2023-24 के नव प्रवेशित छात्र एवं छात्राओं का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीनियर छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों के नवीन सत्र मे प्रवेश पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपने जूनियर का अपने विभाग मे स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ लोकेश बंसल, उप निदेशक डॉ अजय गुप्ता, फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य डॉ सचिन सिंघल, नर्सिंग विभाग की प्राचार्या डॉ विजया डी, कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ अजय सिंह, प्रवंधन विभागाध्यक्ष मिस्टर गौरव राजपूत, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष इं निकुल देशवाल व फार्मेसी विभागाध्यक्ष संदीप दरबारी ने छात्र-छात्राओं को नवीन पाठ्यक्रम मे प्रवेश लेने पर बधाई दी।

Mirapur
Mirapur | बीआईटी में नव प्रवेशित छात्र छात्रो के स्वागत समारोह का आयोजन

संस्थान के निदेशक डॉ लोकेश बंसल ने छात्रों को इंजीनियरिंग, फार्मेसी, बी.सी. ए., एम. सी. ए. व एम. बी. ए. पाठ्यक्रम में अपार कैरियर की संभावनाओं के विषय में विस्तार पूर्बक जानकारी दी । उप निदेशक ने छात्र छात्राओं को पाठ्यक्रम की बारीकियों को समझाया ।और साथ ही सभी विभागाध्यक्षो द्वारा अपने-अपने पाठ्यक्रम के छात्रों को उनके पाठयक्रम के बारे में बताया गया। इस कर्यक्रम को सफल बनाने में मिस उर्वशी चौधरी, मिस मिनाक्षी, मिस्टर वैभव, मिस्टर दिव्यपाल, मिस्टर आशीष, सुनील कुमार, अर्पित कुमार, वर्णिका रस्तोगी, अर्पिता माहेश्वरी, विवेक तोमर, राम बहादुर, विकास भारद्वाज, अंशिका अग्रवाल, सोनाक्षी शर्मा, विशाल कुमार, वतन चौधरी आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here