कुपोषित बच्चों का मैगा शिविर में हुआ उचार

Aurangabad News
शिविर का शुभारंभ चिकित्साअधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने किया।

रैड श्रेणी के 19 बच्चों को किया गया बुलन्दशहर रैफर

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी पर शनिवार को कुपोषण के शिकार बच्चों के उपचार हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ चिकित्साअधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने किया।शिविर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सहायता से कुपोषित बच्चों को बुलाया गया और उनकी जांच पड़ताल करके उपचार किया गया।

यह भी पढ़ें:– 2000 रुपये के नोट बदलने को लेकर आई बड़ी खबर

शिविर में 102बच्चों की‌ जांच पड़ताल की गई।

इनमें 80बच्चे हरी श्रेणी में,13 बच्चों को पीली श्रेणी में तथा 19 बच्चों को लाल श्रेणी में चिंन्हित किया गया। लाल श्रेणी के बच्चों को समुचित उपचार करने हेतु जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। बच्चों के साथ उनकी माताओं को भी आवश्यक जानकारी और दिशा निर्देशन हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया है। इस अवसर पर डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ विकास डॉ तहसीन डॉ अशोक,डा निखत डॉ विनीत ज़ावेद अमित भागमल आदि ने जांच पड़ताल में सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here