मॉक ड्रिल आयोजित कर सिखाए आपदा से बचाव के गुर

Kairana News
Kairana News: मॉक ड्रिल आयोजित कर सिखाए आपदा से बचाव के गुर

पब्लिक इण्टर कॉलिज के मैदान पर तहसील प्रशासन के नेतृत्व में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित किया गया आपदा से निपटने का पूर्वाभ्यास

  • टीमों ने अग्नि व प्राकृतिक आपदा की घटनाओं को काल्पनिक परिदृश्य के तौर पर प्रदर्शित करके आपसी समन्वय व दक्षता का दिया परिचय

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Mock Drill: तहसील प्रशासन के नेतृत्व में विभिन्न विभागों द्वारा कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित पब्लिक इण्टर कॉलिज के मैदान पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को आपदा के दौरान बचाव के तौर-तरीके सिखाए गए। इस दौरान विभागों के मध्य आपसी समन्वय व दक्षता को भी परखा गया।

शुक्रवार को कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित पब्लिक इण्टर कॉलिज के मैदान पर प्रदेश के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व, आपूर्ति व दमकल विभाग की ओर से अग्नि व दैवीय आपदा से निपटने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व तहसील प्रशासन द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों को भूकम्प व अग्निकांड के समय बचाव के टिप्स दिए गए। पूर्वाभ्यास में भाग ले रही टीमों ने अग्नि व प्राकृतिक आपदा की

घटनाओं को काल्पनिक परिदृश्य के तौर पर प्रदर्शित करके आपसी समन्वय व दक्षता का परिचय दिया। आपूर्ति विभाग की ओर मॉक ड्रिल में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को सूक्ष्म पुष्टाहार वितरित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, सीओ श्यामसिंह, तहसीलदार अर्जुन चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, आपूर्ति निरीक्षक कैराना मदनपाल सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र चौरसिया, अंकुर कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर पांच करोड़ की ड्रग्स बरामद, दो गिरफ्तार