सामाजिक रूप से वंचित बच्चों के लिए योग शिविर का आयोजन

Yoga camp

मुंबई (सच कहूँ न्यूज)। लाला लाजपतराय कॉलेज आफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (Lala Lajpat Rai College, Mumbai) व मुंबई विश्वविद्यालय के ‘लाइफ लॉन्ग लर्निंग एंड एक्सटेंशन’ (डीएलएलई) विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विले पार्ले म्यूनिसिपल स्कूल, मुंबई के छात्रों के लिए ईच वन टीच वन [ईओटीओ] तथा बिट्स एंड बाइट्स के साथ मिलकर “चक्र” योग सत्र आयोजित किया। इस योग सत्र का उदेश्य समाजिक सुविधाओं से वंचित बच्चों का स्वास्थ्य मार्गदर्शन रहा ताकि वे स्वस्थ्य सोच के साथ भविष्य को लेकर बेहतर निर्णय लें सकें, यह बात इवेंट प्रेसिडेंट निखिल ने सच कहूं संवाददाता से बातचीत में कही। बता दें, राष्ट्रिय समाचार पत्र सच कहूं इस इवेंट में मीडिया पार्टनर है।

निखिल ने सच कहूँ को आगे बताया कि इस एक घंटे के इस योगा सत्र दौरान योगा प्रशिक्षक रितु पैठंकर द्वारा छात्रों को स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए बुनियादी योग अभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया। इस योगा शिविर प्रशिक्षण से 120 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए और सत्र के अंत में अन्य इवेंट पार्टनर इंडसइंड बैंक की टीम ने सभी उपस्थित लोगों के बीच नारियल पानी वितरित किया। रिफ्रेशमेंट पार्टनर, इंडसइंड बैंक की टीम की तरफ से बांटी गयी रिफ्रेशमेंट पर बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान दिल को सकूँ देने वाली थी। योग सत्र के समापन पर नगरपालिका स्कूल के प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्र वालंटियर्स (मेजबान कॉलेज के डीएलएलई यूनिट के छात्रों) और योगा प्रशिक्षक की सराहना करते हुए धन्यवाद से अभिवादन किया। इस प्रकार धन्यवाद ज्ञापन के साथ योग सत्र का समापन हुआ और कार्यक्रम पूर्ण सफल रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here