शिक्षक संघ अंबेडकर की मीटिंग का आयोजन, शिक्षा मंत्री के दौरे को लेकर शिक्षक साथियों की ली राय

Sadulpur News

सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। शिक्षक संघ अंबेडकर शाखा राजगढ़ की शनिवार को दलित छात्रावास में मास्टर मानसिंह मेघवाल की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। वही मीटिंग में सभाकक्ष का सौंदर्यकरण का अवलोकन किया गया। साथ ही बकाया काम को अंतिम रूप देने के लिए विचार विमर्श कर सहयोग मांगा गया। दलित छात्रावास में राजस्थान शिक्षक संघ आंबेडकर शाखा राजगढ़ की बैठक में सर्वप्रथम छात्रावास में स्थित बड़े हॉल को सभागार के रूप में तैयार किए जाने की आम सहमति बनी। Sadulpur News

वहीं मीटिंग में इस हॉल में अच्छी क्वालिटी का रंग, खिड़कियों के टूटे कांच, खिड़कियों के पर्दे, जाजम या दरियां, बहुजन महापुरुषों की तश्वीरें, 6 पंखे और थोड़ी बहुत बिजली फिटिंग की आवश्यकता है। मानसिंह मेहरा व ब्रह्मानंद मेहरा ने आगामी दिनों के शिक्षा मंत्री के दौरे को देखते हुए तैयारियों के लिए उपस्थित शिक्षकों की राय ली। मीटिंग में रघुवीर बाडेटिया, चंद्रभान गोठवाल, उमेद सुनिया, सुभाष बागोत, ब्रह्मानन्द, देवीलाल रंगा, सहीराम, तेजपाल, सीता राम, जयवीर, बलवान सहित अनेक शिक्षक साथी उपस्थित रहे। Sadulpur News

Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल और डीजल महंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here