‘सत्संग भंडारा’ माह की ब्लॉक नामचर्चा में पवित्र शब्दों ने बांधा समां, साध-संगत हुई मंत्रमुग्ध

नामचर्चा के दौरान राम नाम की चर्चा सुनती हुई साध-संगत

157 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का लिया प्रण

धनोरी (सचकहूँ / कुलदीप नैन)। धनोरी और धमतान साहिब (Dhamtan Sahib) ब्लॉक की साध-संगत द्वारा मई माह का पावन ‘सत्संग भंडारा’ ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन कर धूमधाम से मनाया गया। नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन दिल्ली पटियाला हाईवे स्थित नामचर्चा घर दाता सिंह वाला में किया गया, जिसमें दोनों ब्लॉकों से भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक मेवा इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगा कर की। विनती का शब्द जश्न इन्सां ने बोला। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथों में से शब्द ‘गा रे मेरे मन, धन धन धन’…. ‘सच्चे सौदे वालिया, जग रखवालिया तूने हमें जोत दिखाई’… ‘सतगुरु जी तेरे प्यार दी बरसात हुन्दी रहे’…. ‘इकठा करले रे बन्दे नाम का खजाना’ गाकर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें:– करिश्मा : जब लाशों के बीच पड़े जख्मी के खून को खुद शाह मस्ताना जी ने किया साफ

नामचर्चा में डेरा सच्चा सौदा से 85 मेम्बर भाई-बहनों ने भी शिरकत की। 85 मेम्बर भाइओं ने साध-संगत को पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) द्वारा चलाए गए 157 मानवता भलाई के कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की, जिस पर समूह साध-संगत द्वारा हाथ उठाकर संकल्प लिया गया। नामचर्चा में गाँवों के प्रेमी सेवक 15 मैम्बर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार, सुजान बहनें, नौजवान समिति, बुजुर्ग समिति, एमएसजी आईटी विंग के सेवादार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here