नवप्रवेशित छात्रों के लिए हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

Bulandshahr News
Bulandshahr News: नवप्रवेशित छात्रों के लिए हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: राजकीय महाविद्यालय बी०बी० नगर में नवप्रवेशित छात्रों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों को महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों, सुविधाओं और अवसरों से परिचित कराना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो० जीनत जैदी ने की। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती भारती कुमारी तथा सह-संयोजक डॉ० राजेश कुमार रहे।

कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने छात्रों को महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रो० जीत सिंह ने अनुशासन और छात्रवृत्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ० अंजली गर्ग ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), पुस्तकालय और वाचनालय की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ० राजेश कुमार ने खेल-कूद और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के बारे में छात्रों को अवगत कराया। मि० आयुष ने रोवर्स एवं रेंजर्स की गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती भारती कुमारी ने छात्रों को सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व और इनके महाविद्यालयी जीवन तथा भविष्य में करियर निर्माण में योगदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। Bulandshahr News

प्राचार्या प्रो० जीनत जैदी ने नवप्रवेशित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न अवसरों का लाभ उठाकर वे अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करें और शैक्षणिक उत्कृष्टता प्राप्त करें। कार्यक्रम का समापन कृतज्ञता ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों और बड़ी संख्या में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Grow Early Potatoes: आलू की खेती से कमाए 60 दिनों में इतने लाख, इस प्रकार करे खेती