IndiGo flights cancelled: इस एयरपोर्ट पर 40 से ज़्यादा इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल, इस कार्यालय में तैनात है DGCA की विशेष निगरानी टीम

IndiGo News Updates
IndiGo flights cancelled: इस एयरपोर्ट पर 40 से ज़्यादा इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल, इस कार्यालय में तैनात है DGCA की विशेष निगरानी टीम

IndiGo flights cancelled: नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में देरी और व्यवधान का सिलसिला गुरुवार को नौवें दिन भी थमा नहीं। देश के कई प्रमुख हवाई अड्डों पर यात्रियों को लगातार रद्द हो रही उड़ानों और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है, जिससे परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने विशेष निगरानी दल नियुक्त किया है, जो गुरुग्राम स्थित इंडिगो के कॉर्पोरेट कार्यालय में प्रतिदिन उपस्थित रहेगा। IndiGo News Updates

10 दिसंबर को जारी आदेश में कहा गया कि यह कदम उन समस्याओं के मद्देनज़र उठाया गया है, जिनके कारण देशभर के विभिन्न हवाई अड्डों पर इंडिगो के संचालन में भारी बाधाएं उत्पन्न हुईं और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। यह आदेश उस दिन आया, जब दिल्ली, मुंबई सहित प्रमुख हवाई अड्डों पर करीब 220 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं।

DGCA द्वारा गठित यह निगरानी टीम—जिसमें दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और दो अनुभवी कैप्टन शामिल हैं—इंडिगो के एमार कैपिटल टॉवर–2, गुरुग्राम कार्यालय में प्रतिदिन मौजूद रहकर उड़ानों की रद्दीकरण स्थिति, रिफंड प्रक्रिया, समयपालन प्रदर्शन और अन्य संचालन संबंधी पहलुओं की निगरानी करेगी। IndiGo News Updates

महानिदेशालय ने इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स को तलब किया है। उन्हें 11 दिसंबर को DGCA कार्यालय में उपस्थित होकर हालिया व्यवधानों से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं दोपहर 3 बजे तक एक संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। सरकार द्वारा विंटर शेड्यूल में 10 प्रतिशत की कटौती करने के बाद, इंडिगो ने 10 दिसंबर को अपना संशोधित उड़ान कार्यक्रम DGCA को भेज दिया है।

इंडिगो चेयरमैन का संदेश

इंडिगो के चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता ने बुधवार को X (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो संदेश साझा कर हाल की उड़ान बाधाओं पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि एयरलाइन का बोर्ड इन व्यवधानों के हर पहलू की विस्तार से जांच करेगा। साथ ही, प्रबंधन को सहायता देने और समस्या की जड़ तक पहुंचने के लिए बाहरी तकनीकी विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा।

मेहता ने कहा कि रुकावटें कई कारकों के एक साथ प्रभाव में आने से हुईं। इनमें हल्की तकनीकी समस्याएं, सर्दियों के मौसम की वजह से शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, विमानन प्रणाली पर बढ़ता दबाव, और अद्यतन क्रू रोस्टरिंग नियमों का लागू होना शामिल है। IndiGo News Updates