Half Marathon: भारतीय नौसेना की हाफ मैराथन में 7,000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया

Chennai News
Chennai News: भारतीय नौसेना की हाफ मैराथन में 7,000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया

चेन्नई (एजेंसी)। Half Marathon: भारतीय नौसेना की हाफ मैराथन में रविवार को यहां 7,000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। यह मैराथन नशामुक्त भारत, आदिशक्ति के बारे में जागरुकता फैलाने और आॅनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ खड़े होने के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें धावकों ने गति, धैर्य और जोश दिखाया। इस मैराथन में तीन कैटेगरी थीं- 21.1 किमी अड्यार रन, हिम्मत की असली परीक्षा के लिए-10 किमी परुंडु रन, जो धावक की गति को चुनौती देता है और उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाता है और 3.5 किमी पल्लव रन-दौड़ने, फिटनेस और समुदाय की खुशी में शामिल होने के लिए था। Chennai News

यह भी पढ़ें:– Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति बरकरार, रविवार को 460 पर पहुंचा एक्यूआई