धान की खरीद प्रति एकड़ 40 क्विंटल की जाए: आढ़ती

Paddy Procure

जाखल(सच कहूँ/तरसेम सिंह)। जाखल मंडी का आढ़ती एसोसिएशन की एक विशेष बैठक अग्रवाल धर्मशाला में हुई जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान अमरीक सिंह ग्रेवाल ने की बैठक में आढ़तियों ने हरियाणा सरकार से धान की खरीदी (Paddy Procure) प्रति एकड़ 25 क्विंटल की बजाय 40 केवल किए जाने की मांग की प्रधान अमरीक सिंह ग्रेवाल ने कहा कि जाखल क्षेत्र में धान काफी मात्रा में पैदा होता है। प्रति एकड़ यहां पर 40 क्विंटल की पैदावार होती है लेकिन सरकार अगर 25 किवंटल की खरीद करेगी तो बाकी के 15 किलोमीटर की धान के नाम कहां लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि धान खरीद के मामले में किसानों व आढ़तियों को किसी भी तरीके की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

इसको लेकर सरकार के नाम एक ज्ञापन भेजा जा रहा है, जिसमें सरकार से प्रति एकड़ 40 क्विंटल खरीदे जाने की मांग की जाएगी। इस बैठक में आरती सुरेश बंसल सीताराम मित्तल एवं जोगिंदर पाल गर्ग तथा देवेंद्र गुप्ता ने हरियाणा सरकार से धान की खरीद में प्रति एकड़ वृद्धि किए जाने की मांग की। इस मांग को लेकर मार्केट कमेटी सचिव को एक मांग पत्र भी सौंपा गया। इस मौके पर मंडी के आढ़ती किरण शर्मा, सुभाष चंद्र, रिंकू सिंगला, विनोद कुमार, वकील चंद, दीपक सिंगला, राजीव गोयल, रामपाल, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, तरसेम कुमार सहित अनेक आढतीयों ने भाग लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here