भूखे को भोजन, इंसानियत का सबसे बड़ा त्योहार — “पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट” ने दिवाली पर बाँटी खुशियाँ

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: भूखे को भोजन, इंसानियत का सबसे बड़ा त्योहार — “पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट” ने दिवाली पर बाँटी खुशियाँ

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Padho Likho Badho Charitable Trust: दीपों के पर्व दीपावली के पावन अवसर पर “पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट” द्वारा इस वर्ष भी अपने सामाजिक सरोकार को निभाते हुए सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों के लिए भोजन एवं मिठाइयों की व्यवस्था की गई। संस्था के कार्यकर्ताओं ने प्रताप नगर के सलम एरिया और आसपास के इलाकों में जाकर गरीब एवं असहाय परिवारों को प्रेमपूर्वक भोजन और मिठाइयाँ वितरित कीं, जिससे उनके चेहरों पर दीपावली की सच्ची रोशनी झलकी। Pratap Nagar News

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुमेर चंद वालिया ने इस अवसर पर कहा कि “दीपावली का वास्तविक अर्थ केवल घरों में दीप जलाना नहीं, बल्कि किसी के जीवन में उजाला भरना है। भूख सबसे बड़ा अंधकार है और जब हम किसी भूखे को भोजन कराते हैं तो वास्तव में हम इंसानियत का दीप जलाते हैं। हमारी कोशिश है कि कोई भी गरीब व्यक्ति त्यौहार की खुशियों से वंचित न रहे।”

उन्होंने आगे कहा कि संस्था हर वर्ष की तरह इस बार भी अपने संकल्प “सेवा ही सच्ची पूजा है” के तहत समाज के जरूरतमंद तबके के साथ मिलकर यह त्योहार मनाती है। Pratap Nagar News

इस अवसर पर संस्था के प्रमुख सदस्य राहुल अहलूवालिया, दीपक बंसल, राजीव हुसैन, सरदार करम सिंह, अब्दुल अहद, रिजवान खान, अर्श खान, राशिद हुसैन, अर्शदीप सिंह और अनमोल दीप सिंह सहित अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे और सभी ने मिलकर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और लोगों के बीच सामाजिक एकता और मानवता का संदेश फैलाया।

संस्था के सदस्यों ने कहा कि आने वाले समय में भी “पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट” शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण, और जनकल्याण के क्षेत्रों में इसी तरह अपनी सेवाएँ जारी रखेगा।

यह भी पढ़ें:– पातवान के किसान जयपाल सिंह की भैंस दुग्ध प्रतियोगिता में रही प्रथम