स्कार्पियो बाइक भिड़ंत में युवक की दर्दनाक मौत

Abohar News
सांकेतिक फोटो

पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा

बुलन्दशहर/औरंगाबाद। नेशनल हाईवे स्थित इंडियन ऑयल (Road Accident) पंप के सामने तीव्र गति से आ रही स्कार्पियो ने बुलंदशहर की ओर से आ रहे बाईक सवार को बुरी तरह रौंद दिया। बाईक को टक्कर मार भागने की हड़बड़ी में स्कार्पियो खाई में जा गिरी। घायल युवक को सी एच सी लखावटी पहुंचाया गया जहां से मरणासन्न अवस्था में हायर सैंटर रैफर कर दिया गया। हायर सैंटर पहुंचने से पूर्व ही घायल युवक ने दम तोड दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेंद्र पुत्र चंद्र पाल निवासी (Road Accident)आलमनगर थाना बहादुर गढ बाइक पर बुलंदशहर से वापस गांव जा रहा था ‌। नयी मंडी पेट्रोल पंप के सामने औरंगाबाद से बुलंदशहर जा रही स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके फलस्वरूप स्पेंद्र सड़क पर जा गिरा। और लहूलुहान हो गया। बताया जाता है कि घटना स्थल के समीप डायल 112की दो गाड़ियां खड़ी थीं लेकिन घायल सड़क पर पड़ा तड़पता रहा।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार (Road Accident) लोधी ने मौके पर पहुंचकर अपनी गाड़ी से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पहुंचाया जहां से चिकित्सक ने हालत नाज़ुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल युवक ने हायर सेंटर पहुंचने से पूर्व ही दम तोड दिया। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने मोर्चरी भेजा। पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं कराई गई है। स्कार्पियो पुलिस के कब्जे में है। चालक जो कि नशे में चूर बताया जाता है भाग निकलने में कामयाब रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here