बठिंडा (सच कहूँ/ सुखनाम)। ‘विंग्स इमेजिनेशन इंस्टीट्यूट, बठिंडा’ द्वारा एक चित्रकला प्रतियोगिता (Painting Competition) का आयोजन किया गया, जिसमें 40 से अधिक स्कूलों के 550 कलाकार छात्रों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। रंगों के क्षेत्र में विद्यार्थियों की प्रतिभा देखने योग्य थी, जिसका आनंद वहाँ उपस्थित दर्शकों ने भरपूर मात्रा में उठाया। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के तीन समूहों में आयोजित की गई। प्रत्येक समूह से छह विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। Bathinda News
बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफियाँ दी गई और दूसरे स्थान पर रहे विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विंग्स इमेजिनेशन संस्था के प्रधान सुरिंदर सिंह, जसदीप कौर मान (प्रधानाचार्या, गुरु नानक देव पब्लिक स्कूल), पूनम ढिल्लों, अमनदीप सिंह, तरिंदर कौर, कलाकार गुरप्रीत सिंह, गजल, अंजू बाला, मंजू बाला, संदीप शेरगिल आदि मौजूद थे। छात्र कलाकार ग्रुप ए-रिद्धि श्री (गुरु हरकृष्ण स्कूल), अभय प्रताप सिंह (माउंट लिट्रा स्कूल), ग्रुप बी-हरमनप्रीत कौर (महिंद्रा पब्लिक स्कूल), खेम सिंह (सिल्वर ओक्स स्कूल), ग्रुप सी-रुपासी (डी. ए.पब्लिक स्कूल), दीपक (लिटिल फ्लावर स्कूल) विजेता रहे। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री ने शहीद अग्निवीर अमृतपाल के परिवार को सौंपा एक करोड़ का चैक















