आयुष्मान सेहत बीमा के बनाओ कार्ड, पाओ ईनाम एक लाख

Diwali Bumper Draw
पंजाब में 44 लाख से अधिक परिवार इस योजना का लाभ ले रहे

पंजाब राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने लोगों को उत्साहित करने के लिए विशेष दिवाली बंपर ड्रॉ किया शुरु

  • ड्रॉ द्वारा 10 विजेताओं का होगा चयन, पहला इनाम एक लाख रुपए, दूसरा इनाम 50,000 रुपए और तीसरा इनाम 25000 रुपए रखा

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब के अधिक से अधिक लोगों को सेहत बीमा कवर के दायरे में लाने के लिए पंजाब राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने दिवाली बंपर ड्रॉ (Diwali Bumper Draw) शुरु किया है, जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति 16 अक्तूबर से 30 नवंबर, 2023 तक आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के लिए पंजीकरण करता है तो उसके पास एक लाख रुपए तक का इनाम जीतने का मौका होगा।

राज्य स्वास्थ्य एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.) बबीता ने सोमवार को बताया कि ड्रॉ  (Diwali Bumper Draw) के दौरान 10 विजेताओं का चयन किया जाएगा और इसके लिए पहला इनाम एक लाख रुपए, दूसरा इनाम 50,000 रुपए और तीसरा इनाम 25000 रुपए होगा। इसी तरह चौथा इनाम 10 हजार रुपए और पाँचवाँ इनाम आठ हजार रुपए रखा गया है, जबकि छटे से लेकर दसवाँ इनाम पांच हजार रुपए का होगा। यह ड्रॉ चार दिसंबर, 2023 को निकाला जाएगा। सी.ई.ओ. बबीता ने कहा कि यह विशेष मुहिम लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत करने के लिए पंजाब सरकार की एक और पहल है। उन्होंने आगे बताया कि लाभार्थी आयुष्मान ऐप का प्रयोग करके, वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी आशावर्कर या सूचीबद्ध अस्पतालों से सम्पर्क कर अपने कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि यह योजना राज्य भर के 800 से अधिक सरकारी और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में हरेक परिवार के लिए प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक के नकदी रहित इलाज की सुविधा प्रदान करती है। राज्य में 44 लाख से अधिक परिवार इस योजना का लाभ ले रहे हैं, जिसमें घुटने बदलने, दिल की सर्जरी, कैंसर के इलाज आदि समेत लगभग 1600 किस्मों के इलाज की सुविधा दी जा रही है। इन लाभार्थी परिवारों में एन.एफ.एस.ए. राशन कार्ड धारक, जे-फॉर्म धारक किसान, रजिस्टर्ड मजदूर, रजिस्टर्ड छोटे व्यापारी, मान्यता प्राप्त और पीले कार्ड धारक पत्रकार और सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना डेटा-2011 के अंतर्गत कवर परिवार शामिल हैं। Diwali Bumper Draw

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री ने शहीद अग्निवीर अमृतपाल के परिवार को सौंपा एक करोड़ का चैक