शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय में संकाय विकास कार्यक्रम की हुई शुरूआत

Sirsa News
कार्यक्रम में मौजूद कॉलेज स्टाफ

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय (Shah Satnam Ji Boys College) में सोमवार को एफडीपी (संकाय विकास कार्यक्रम) की शुरूआत हुई। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से पीएचडी डॉ. सुरेश कुमार हेड ऑफ डिपार्टमेंट डाटा साइंस द्वारा आज के विषय अमूर्त लेखन और चुनौतियां पर चर्चा की गई।

संकाय विकास कार्यक्रम एफ डीपी का उद्देश्य ज्ञान और कौशल के उन्नयन की सुविधा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना और  इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी, होटल प्रबंधन विषयों में कार्यरत शिक्षकों को प्रेरण प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना है। डॉ. सुरेश ने लेखन से संबंधित चुनौतियों के विषय में अवगत कराया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने डॉ. सुरेश का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से शिक्षकों के ज्ञान में वृद्धि होती है।

यह भी पढ़ें:– आयुष्मान सेहत बीमा के बनाओ कार्ड, पाओ ईनाम एक लाख