Doha talks: बीजिंग। कतर के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने दोहा में आयोजित वार्ता के एक चरण में तत्काल संघर्ष विराम पर सहमति जताई है। मंत्रालय ने बताया कि यह समझौता कतर और तुर्किये की मध्यस्थता से संभव हुआ, जिसका उद्देश्य दोनों पड़ोसी देशों के बीच स्थायी शांति और स्थिरता की दिशा में ठोस कदम उठाना है। Pakistan-Afghanistan ceasefire
वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों देशों ने शत्रुता समाप्त करने और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के लिए साझा तंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, वे आने वाले दिनों में संघर्ष विराम की प्रभावशीलता और स्थायित्व सुनिश्चित करने हेतु आगे की बैठकों के आयोजन पर भी सहमत हुए हैं।
कतर के विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि यह पहल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लंबे समय से जारी सीमा तनाव को कम करने और क्षेत्र में टिकाऊ शांति की नींव रखने में सहायक सिद्ध होगी। Pakistan-Afghanistan ceasefire