पाकिस्तान : चीमा ने अस्वीकार किया बुजदार का इस्तीफा

Usman Buzdar

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के राज्यपाल उमर चीमा ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री पद से उस्मान बुजदार के इस्तीफे को ‘अवैध’ करार दिया। चीमा ने लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमजा शहबाज का शपथ ग्रहण समारोह अमान्य था, क्योंकि मैंने उस्मान बुजदार का इस्तीफा अस्वीकार कर दिया।

चीमा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बुजदार का इस्तीफा राज्यपाल की जगह प्रधानमंत्री को संबोधित था, इसलिए उसे अवैध करार दिया गया। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल चीमा ने शनिवार को पीएमएल-एन नेता हमजा शहबाज के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से कुछ घंटे पहले पूर्व मुख्यमंत्री बुजदार के इस्तीफे को खारिज कर दिया, जिसके तुरंत बाद श्री बुजदार ने पंजाब विधानसभा में एक कैबिनेट बैठक बुलाई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here