पाकिस्तान के आर्थिक हालात बद से बदतर

Shehbaz Sharif

पाकिस्तान: शहबाज ने ईंधन की कीमतों में कमी को लेकर मंत्रालय से मांगा ब्यौरा

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में हुई गिरावट के मद्देनजर पंजाब उपचुनाव से कुछ दिन पहले पेट्रोलियम की कीमतों में कमी पर सुझाव देने के लिए वित्त और पेट्रोलियम मंत्रालयों से ब्यौरा मांगा है। शहबाज ने कहा, ”मैंने पेट्रोलियम और वित्त मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीओएल (पेट्रोलियम, तेल और स्नेहक) उत्पादों की कीमतों में हुई कमी का लाभ यहां के लोगों तक भी पहुंचाए, जो पहले से ही जबरदस्त आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और राहत मिलना उनका अधिकार है।” पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि इस पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में तेल और गैस नियामक प्राधिकरण और अन्य मंत्रालयों व विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया था।

इस दौरान एक तेल विपणन कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की कीमतों में 15 रुपये और 30 रुपये प्रति लीटर की कमी की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ”अगर सरकार पेट्रोलियम लेवी फीस नहीं बढ़ाती है या इन ईंधनों पर जीएसटी नहीं लगाती है, तो कीमतों में कमी आ सकती है।” अधिकारी ने यह भी कहा कि अस्थायी रूप से होगा और कीमतें बुधवार शाम तक स्पष्ट हो जाएंगी। इस बीच, वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने भी मंगलवार को कहा कि पेट्रोलियम की कीमतों को कम करने संबंधी ब्यौरा आवश्यक कार्रवाई के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री शरीफ को भेजा जाएगा।

दरअसल, महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सरकार ने बेलआउट पैकेज के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सिफारिशों का स्वीकार कर लिया है। इस बेलआउट पैकेज के लिए आईएमएफ की दो प्रमुख शर्तों में से एक पेट्रोल-डीजल पर दी जाने वाली सब्सिडी को कम करना है। यहां 26 मई से पेट्रोल, हाई स्पीड डीजल, मिट्टी के तेल और हल्के डीजल तेल की कीमतें 66 फीसदी (या 99 रुपये), 92 फीसदी (132.39 रुपये), 95 फीसदी (111.95 रुपये) और 80 फीसदी (100.59 रुपये) पर आसमान छू रही हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here