पाक की नापाक हरकत : अरनिया में दागे मोर्टार के गोले

Pakistan,  Attack, India

नई दिल्ली।

रविवार को भारत के सामने रहम की भीख मांगने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बीती रात पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। जम्मू के अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में जारी इस मुठभेड़ के चलते आसपास के स्कूलों को बंद कर दिया गया है साथ ही गांव वालों से अपील की गई है कि वो घर से बाहर ना निकलें। आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन के दौरान एक जवान घायल हो गया है। वहीं पाकिस्तान अरनिया सेक्टर में मोर्टार के गोले दागे हैं जिसमें भी एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया है।
सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी जवानों ने जम्मू के अरनिया सेक्टर में सुबह करीब सात बजे से मोर्टार से गोले दागने शुरू किए। पाकिस्तानी रेंजरों ने तीन सीमा चौकियों पर हमला किया, वहां तैनात जवान भी इसका मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं। गोलाबारी में तत्काल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

वहीं सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के नारायणपुर इलाके में भी रविवार रात पाकिस्तानी जवानों ने छोटे हथियारों और मोर्टार से बीएसएफ की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया था। इसके कुछ घंटे पहले उसने बीएसएफ से गोलीबारी रोकने की अपील की थी क्योंकि बीएसएफ की कार्रवाई में सीमा पार एक जवान की मौत हो गई थी। बीएसएफ ने 19 सेकंड का एक थर्मल इमैजिनरी फुटेज भी जारी किया था जिसमें बिना उकसावे के सीमा के उस ओर से गोलीबारी होने के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी चौकी ध्वस्त नजर नजर आ रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।