
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। हालांकि, इस मुलाकात से पहले दोनों नेताओं को व्हाइट हाउस परिसर के बाहर कुछ समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। Trump Shehbaz Sharif meeting
सूत्रों के अनुसार जब शरीफ और मुनीर राष्ट्रपति से मिलने पहुँचे, उस समय ट्रंप ‘टिकटॉक’ से जुड़ा एक कार्यकारी आदेश जारी कर रहे थे और प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत में व्यस्त थे। इसी कारण उन्हें बैठक के प्रारम्भ होने से पहले बाहर इंतजार करना पड़ा।
राष्ट्रपति का कार्यक्रम समाप्त हुआ, तब जाकर यह बैठक संपन्न हुई
बाद में जब अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यक्रम समाप्त हुआ, तब जाकर यह बैठक संपन्न हुई। चर्चा के दौरान द्विपक्षीय व्यापार, क्षेत्रीय सुरक्षा, वैश्विक चुनौतियाँ और आपसी सहयोग जैसे विषय प्रमुख रूप से उठाए गए। बैठक से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने दोनों पाकिस्तानी नेताओं की प्रशंसा की और उन्हें “श्रेष्ठ व्यक्तित्व” बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल हमारे लिए सम्माननीय अतिथि हैं।
गौरतलब है कि इससे पूर्व, जून में आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में दोपहर भोज पर आमंत्रित किया गया था, जो उनकी पहली एकल आधिकारिक यात्रा थी। इसके अतिरिक्त अगस्त में भी वे वाशिंगटन पहुँचे थे। उस समय अमेरिका और पाकिस्तान के बीच व्यापार और रक्षा सहयोग जैसे विषयों पर विस्तृत बातचीत हुई थी।
गुरुवार की बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और मध्य-पूर्व मामलों के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ भी उपस्थित रहे। इस दौरान शहबाज़ शरीफ ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उन्होंने उपमहाद्वीप में शांति लाने की दिशा में सकारात्मक पहल की है। हालाँकि, भारत ने इस दावे का खंडन किया और स्पष्ट किया कि क्षेत्रीय तनाव कम करने में अमेरिकी भूमिका सीमित रही है। Trump Shehbaz Sharif meeting
US Tariff: भारत के जीएसटी सुधार के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने लिया ये बड़ा फैसला