Asia Cup Operation ‘White Ball’: दुबई। एशिया कप 2025 के महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से पराजित किया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Captain) ने इस ऐतिहासिक जीत को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों और उनके परिवारों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि हमारी टीम सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान से प्रेरणा लेती है और यह विजय उन्हीं के नाम है। Asia Cup News
यह दिन सूर्यकुमार यादव के लिए विशेष रहा क्योंकि उनके जन्मदिन पर मिली इस जीत में उन्होंने विजयी पारी भी खेली। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में उन्होंने कहा, “भारतवासियों को जन्मदिन पर जीत का तोहफ़ा देकर प्रसन्नता हो रही है। हमारी सोच हमेशा यही रहती है कि हर मैच को समान गंभीरता से खेलें।”
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने मात्र 18 रन देकर तीन विकेट झटके और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। उनके साथ अक्षर पटेल ने दो, जबकि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने भी महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत आक्रामक रही। अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ 31 रन बनाए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाकर मैच को निर्णायक छक्का लगाकर समाप्त किया। भारत ने 15.5 ओवर में 131 रन बनाकर आसानी से विजय प्राप्त की। भारतीय कप्तान ने अंत में कहा कि यह जीत केवल खेल की उपलब्धि नहीं, बल्कि उन परिवारों के प्रति समर्थन का प्रतीक है जिन्होंने अपने प्रियजनों को देश के लिए खोया है। Asia Cup News