Khyber Pakhtunkhwa Attack: नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुरुवार देर रात एक बड़ा हमला हुआ, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह घटना बन्नू जिले के हावैद थाने के अंतर्गत आने वाले शेख लंडक क्षेत्र की एक पुलिस चौकी पर हुई। यह इलाका पहले भी कई बार आतंकवादी हमलों का सामना कर चुका है। स्थानीय पुलिस ने इस हमले के पीछे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का हाथ होने की बात कही है। Pakistan News
पाकिस्तानी दैनिक डॉन के अनुसार, क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी के प्रवक्ता काशिफ नवाज़ ने बताया कि फितना अल-खवारिज समूह के आतंकियों ने रात में अचानक चौकी पर गोलीबारी शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सरकार टीटीपी के लिए ‘फितना अल-खवारिज’ शब्द का उपयोग करती है। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने पूरे साहस और तत्परता के साथ जवाबी कार्रवाई की, जिसके चलते हमला विफल हो गया। उन्होंने कहा, “पुलिस की प्रभावी और तेज़ प्रतिक्रिया से आतंकियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।”
करीब तीन घंटे तक गोलाबारी में कई आतंकी ढेर हुए और कई घायल हुए
रिपोर्ट के अनुसार, करीब तीन घंटे तक दोनों ओर से गोलाबारी चली। कई आतंकी ढेर हुए और कई घायल हुए। इस दौरान स्थानीय कबीलों के सशस्त्र स्वयंसेवकों और शांति समिति के सदस्यों ने भी पुलिस का साथ दिया। घायल पांच पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। हमले के बाद डीआईजी बन्नू सज्जाद खान के निर्देश पर अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया और पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया। Pakistan News
डीआईजी सज्जाद खान और डीपीओ यासिर अफरीदी ने पुलिस बल और स्थानीय लोगों की बहादुरी की प्रशंसा की। बाद में डीपीओ ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल भी लिया। उन्होंने कहा, “बन्नू पुलिस ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह शांति के विरोधियों के सामने चट्टान की तरह मजबूती से खड़ी है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई आखिरी आतंकी के खात्मे तक जारी रहेगी।”
उधर, उसी दिन एक फुटबॉल मैच के दौरान टीटीपी ने क्वाडकॉप्टर के ज़रिये हमला किया, जिसमें बच्चों सहित कम से कम सात लोग घायल हुए। हाल के समय में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी घटनाओं में तेज़ी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। Pakistan News















