Pakistan Earthquake News: इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रविवार तड़के भूकंप के तेज झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। नेशनल सिस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (एनएसएमसी) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई, जिसका केंद्र रावत से 15 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था और इसकी गहराई केवल 10 किलोमीटर दर्ज की गई। Earthquake
यह भूकंप शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात 12:10 बजे महसूस किया गया। झटके इतने तेज थे कि कई स्थानों पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और प्रार्थनाएं करते हुए खुले स्थानों पर खड़े रहे। इस्लामाबाद, रावलपिंडी, खैबर पख्तूनख्वा सहित मर्दान, मुर्री, हरिपुर, चकवाल, ताला गंग और कलर कहार जैसे इलाकों में भी कंपन महसूस किया गया। स्थानीय समाचार एजेंसियों के अनुसार, देर रात तक लोग खुले में ही डटे रहे, क्योंकि उन्हें आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद आने वाले हल्के झटकों) का भय था।
शनिवार को भी आया था भूकंप | Earthquake
इससे पहले शनिवार को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे, जिसकी तीव्रता 5.4 मापी गई थी। उस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश पर्वत क्षेत्र में स्थित था और इसकी गहराई लगभग 102 किलोमीटर थी। यह झटके पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के कई हिस्सों में महसूस किए गए।
खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न जिलों—जैसे पेशावर, स्वात, मलकंद, नौशेरा, चारसद्दा, करक, दीर, मोहम्मद, शांगला, हंगू, स्वाबी और एबटाबाद—में झटकों की पुष्टि हुई है। इसके अतिरिक्त, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, अटॉक, टेक्सिला, मुर्री, सियालकोट, गुजरांवाला, गुजरात, शेखुपुरा, फिरोजवाला और मुरिदके में भी कंपन महसूस किया गया।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इन दोनों भूकंपों से किसी प्रकार की जान-माल की हानि की खबर नहीं है। हालांकि, लगातार झटकों के कारण आमजन के बीच चिंता और भय का वातावरण बना हुआ है। प्रशासन द्वारा नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। Earthquake