
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। Pakistan Cricket Team: एशिया कप 2025 के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने यह मैच 7 विकेट से जीतकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और सुपर-4 में जगह पक्की कर ली। हालांकि, इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद खेल से ज्यादा चर्चा खिलाड़ियों के आपसी रिश्तों को लेकर होने लगी। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिस पर पाकिस्तान में जमकर बवाल मच गया। वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकटर शाहिद आफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगला है।
वैसे तो वह कश्मीर को लेकर लगातार भारत विरोधी बयान देते रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। आफरीदी ने ‘समा टीवी’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भारत की पाकिस्तान के साथ वैसा ही बर्ताव करती है, जैसा गाजा के साथ इजरायल करता है। उन्होंने कहा कि एक इजरायल काफी नहीं है, जो तुम यहां पर इजरायल बनने की कोशिश कर रहे हो। आफरीदी ने कहा कि जब तक इनके टॉप लीडर हैं, ऐसा ही चलता रहेगा। आफरीदी ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता हासिल करने के लिए हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल रही है।
राहुल गांधी की खुलकर तारीफ | Pakistan Cricket Team
शाहिद आफरीदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा कि राहुल पाकिस्तान के साथ बातचीत करना चाहते हैं। आफरीदी ने राहुल को लेकर कहा कि वह बहुत ही पॉजिटिव माइंडसेट वाले आदमी हैं। वह बातचीत के जरिए पूरी दुनिया को साथ लेकर चलना चाहते हैं।
विवाद की जड़
दरअसल, भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और आॅलराउंडर शिवम दुबे मैच फिनिश करने के बाद सीधे डगआउट की ओर चले गए। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इस घटना ने पाकिस्तान में खेल से इतर राजनीतिक बहस को हवा दे दी। यही नहीं, टॉस के समय भी सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने आपस में हाथ नहीं मिलाया था। Pakistan Cricket Team
यह भी पढ़ें:– Health Camp: बाढ़ प्रभावित इलाक़ों में पंजाब सरकार ने लगाये हेल्थ कैंप, पहले दिन 51 हज़ार लोग आये