दुल्हनों के बिंदोली निकालने पर पंचायत का तुगलकी फरमान, भाई को समाज से निकाला

  • परिवार से रिश्ते-नाते व बोलचाल पर पाबंदी
  • 50 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया

बाड़मेर। (सच कहूँ न्यूज) अपनी शादी से पहले दो बहनों द्वारा घोड़ी पर बैठकर बिंदोली निकालने से नाराज पंचायत ने परिवार के खिलाफ विवादित फरमान जारी किया है। (Barmer News) समाज के पंचों ने परिवार को समाज से बाहर करते हुए उनका हुक्का पानी पंद कर दिया। जानकारी अनुसार मंगलवार को बाड़मेर में सिवाना के मेली गांव की पंचायत में एक फरमान सुनाकर परिवार पर आर्थिक दंड भी लगाया गया। इसके विपरीत पीड़ित परिवार ने भी मंगलवार शाम सिवाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें:– पारिवारिक जमीनों के बंटवारे के लिए आएगा नया कानून

मिली जानकारी के अनुसार शंकराराम पुत्र थानाराम ने अपनी दो बहन लक्ष्मी (23) और धापू (22) की शादी 6 फरवरी 2023 को की थी। (Barmer News) शादी प्रोग्राम में दोनों बहनों की बिंदोली घोड़ी पर बैठाकर गांव में निकाली गई। 7 फरवरी को बहनों को विदा कर दिया गया। दोनों बहनों की शादी जोधपुर के दूल्हों से हुई थी। इसके बाद समाज के पंच नाराज हो गए। पंचों ने कहा कि इससे समाज में नई परंपराओं की होड़ मच जाएगी। गरीब इन परंपराओं को पूरा नहीं कर पाएगा। ऐसी परंपरा समाज में नहीं डालनी चाहिए।

शादी के ढाई माह बाद सुनाया फरमान

शादी के करीब ढाई माह बाद पंचों ने सिवाना में पंचायत बुलाई। बहनों के भाई शंकराराम को भी बुलाया। परिवार को समाज से बाहर कर दिया गया। 50 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगा दिया गया। पंचायत पर आरोप है कि पंचायत ने पूरे समाज को पाबंद किया कि कोई इस परिवार से कोई रिश्ता, आना-जाना और बोलचाल नहीं करे।

महिला-पुरूष को समान स्थान दिलाना था मकसद

शंकराराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि महिलाओं को भी समाज में बराबर स्थान मिल सके, इसलिए बिंदोली निकाली थी। समाज में पंचों को यह बात रास नहीं आई। मंगलवार को पंचायत ने सिवाना में खालासों का वास रामदेव के मंदिर में समाज की सभा बुलाई। जिसमें पूरे परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया और समाज के अन्य लोगों के भी घर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी।

दोनों बहनें हैं ग्रेजुएट

शंकराराम ने बताया कि बहनों की बारात जोधपुर बोरानाडा से आई थी। यशपाल व नरेंद्रसिंह दोनों दूल्हे डॉक्टर हैं। वहीं, जोधपुर में ही प्रेक्टिस करते है। दुल्हन लक्ष्मी बीए, एमए की हुई है। वहीं, धापू के साइंस बीटैक की हुई है।

आखिरी शादी थी, इसलिए किया धूमधड़ाका

शंकराराम का कहना है कि मेरे पिता का देहांत कुछ साल पहले हो गया था। मेरी आठ बहनें है। इसमें 6 की शादी पहले हो चुकी थी। दो शादी फरवरी में की थी। घर में लास्ट शादी थी। इस वजह से बड़े धूमधाम से की। बहनों को ससुराल विदा किया था।

दोषियों पर होगी कार्रवाई

सिवाना थानाधिकारी नाथुसिंह ने बताया कि शंकराराम पुत्र थानाराम निवासी मेली ने रिपोर्ट दी है। पूरे मामले की जांच कर रहे है। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिवाद दर्ज किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here