Pandit Deendayal Upadhyaya Jayanti 2025: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती: मुख्यमंत्री धामी, जेपी नड्डा और अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

Uttarakhand News
Pandit Deendayal Upadhyaya Jayanti 2025: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती: मुख्यमंत्री धामी, जेपी नड्डा और अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

Pandit Deendayal Upadhyaya Jayanti 2025: देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दीनदयाल पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उपाध्याय जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों की उन्नति के लिए समर्पित किया। उनके विचार और आदर्श आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। Uttarakhand News

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पण्डित दीनदयाल जी का ‘अन्त्योदय’ का सिद्धांत उत्तराखण्ड की विकास नीतियों का मार्गदर्शक है। राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि केन्द्र और राज्य की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर भी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने भी पण्डित दीनदयाल उपाध्याय को नमन किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर उन्होंने नई दिल्ली में ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा – 2025’ अभियान में भाग लिया। साथ ही उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि सभी लोग सक्रिय रूप से इस अभियान में सहभागी बनें और एक स्वच्छ, स्वस्थ तथा हरित भारत के निर्माण में योगदान दें।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर संदेश साझा करते हुए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धा से स्मरण किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक और ‘एकात्म मानववाद’ के प्रवर्तक उपाध्याय जी ने व्यक्ति, समाज और राष्ट्र को एक सूत्र में बाँधते हुए आर्थिक विकास के साथ-साथ नैतिक और सांस्कृतिक उत्थान पर बल दिया। उनके ‘सांस्कृतिक राष्ट्रवाद’ और ‘अन्त्योदय’ के सिद्धांत हर राष्ट्रभक्त के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे। Uttarakhand News