राजस्थान में कोरोना जैसा वायरस फैलने से लोगों में दहशत

Influenza Virus

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। जयपुर में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामले सामने आने के बाद सरकार ने कई कदम उठाए है। अस्पतालों में बुखार, खांसी की शिकायत ज्यादा आ रही है। वहीं सरकार ने आमतौर पर लोगों को आत्म-नियंत्रण उपायों का अभ्यास करने, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और वायरस फैलने पर फेस मास्क पहनने की सलाह दी गयी है।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ. पुनीत सक्सेना ने बताया कि यहां ओपीडी में हर तीसरा-चौथा मरीज तेज खांसी-बुखार की शिकायत लेकर आ रहा है। इसमें ज्यादातर मामले एच3एन2 के पैरा इन्फ्लूएंजा वायरस हैं। उन्होंने बताया कि सर्दी और खांसी के लक्षणों वाले लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वे खुद को उसी तरह अलग-थलग (आइसोलेट) कर लें, जैसा उन्होंने कोविड महामारी के दौरान किया था ताकि दूसरों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।