Ahmedabad Bomb Threats: अहमदाबाद में 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मचा हड़कंप

Jaipur News
Sanketik photo

Ahmedabad Bomb Threats: अहमदाबाद। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर के पाँच विद्यालयों को बम विस्फोट की धमकी मिलने की सूचना सामने आई। दोपहर लगभग 1:30 बजे स्कूलों को धमकी भरे संदेश प्राप्त हुए, जिसके तुरंत बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया। Ahmedabad News

सूचना मिलते ही संबंधित विद्यालयों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एहतियात के तौर पर स्कूल प्रबंधन ने तत्काल सभी कक्षाएं स्थगित कर दीं और विद्यार्थियों को शिक्षकों व कर्मचारियों की निगरानी में सुरक्षित रूप से परिसर से बाहर निकाला गया। कई विद्यालयों के बाहर अभिभावकों की भीड़ जुट गई, जो अपने बच्चों को सुरक्षित घर ले जाने पहुंचे।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ता भी मौके पर पहुंचा। सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूल परिसरों को पूरी तरह खाली कराकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया। कक्षाओं, प्रशासनिक कक्षों, शौचालयों, पार्किंग स्थलों और आसपास के क्षेत्रों की गहन जांच की गई। Ahmedabad News

कई घंटे तक चली सघन तलाशी के बाद भी विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं

कई घंटे तक चली सघन तलाशी के बाद किसी भी विद्यालय से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्कूलों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

पुलिस ने धमकी भरे संदेश भेजने वाले व्यक्ति या नंबर की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की सहायता से संदेश के स्रोत, तकनीकी विवरण और लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषी को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।

घटना के बाद शहरभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने और शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि बच्चों और आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। Ahmedabad News