पानीपत: वूलन मिल में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

Fire Sachkahoon

10 घंटे में 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। पानीपत शहर के बरसत रोड स्थित वूलन मिल में शुक्रवार अल सुबह करीब 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पड़ोसी के मकान तक आग की लपटें पहुंची तो उसने मिल मालिक को कॉल कर सूचना दी। मालिक मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। जिसके बाद मालिक ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। 10 घंटे में इन गाड़ियों ने करीब 30 चक्कर लगाए। मगर, आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। मिल मालिक इकराम खान ने बताया कि उनकी बरसत रोड पर हर्ष गार्डन के पास खान वूलन मिल है, जिसमें वेस्ट कपड़े का काम किया जाता है। मिल में करीब 60 से 70 कर्मचारी काम करते हैं। वह शाम को छह बजे ही मिल को बंद कर घर चले जाते हैं। शुक्रवार सुबह चार बजे पड़ोसी ने कॉल कर उन्हें मिल में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो पूरी मिल में आग फैल चुकी थी। उन्होंने फायर ब्रिगेड को कॉल कर आग लगने की सूचना दी, सूचना मिलते ही दो स्टेशनों से फायर ब्रिगेड की कुल 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

शेड गिरा, दीवार में आ गई दरार

मिल मालिक ने बताया कि आग की वजह से उनकी फैक्ट्री कंडम हो चुकी है। सभी शेड गिर चुके हैं, महज दीवार खड़ी है, लेकिन उनमें भी दरार आ चुकी है। आग की वजह से उनका करीब एक करोड़ के माल का नुकसान हुआ है, जबकि 50 लाख का नुकसान बिल्डिंग कंडम होने से हुआ है, जिसकी भरपाई करना अब नामुमकिन है।

तीन स्टेशनों से पहुंची गाड़ियां

आग की सूचना पर दमकल के तीन स्टेशनों से आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जिनमें दो गाड़ियां हुडा कार्यालय, तीन गाड़ियां लालबत्ती कार्यालय और तीन गाड़ियां मुख्य कार्यालय की हैं। दमकलकर्मी आजाद सिंह ने बताया कि आस-पास पानी भरने के लिए कोई प्वाइंट नहीं था, इसलिए वह टोल से पानी भरकर ला रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।