सपने को किया पूरा, कबाड़ से बनाई विदेशी रोल्स रॉयल गाड़ी, हर कोई हैरान

Rohtak News
Rohtak News: कबाड से बनाई गई रोल्स रॉयल गाडी, पंकज का फाइल फोटो

महम खेड़ी के युवक ने दिन रात मेहनत कर चार महीने में तैयार की रोल्स रॉयल गाड़ी, बुम्बई जाकर अभिनेता अक्षय कुमार को करेगा भेंट

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। Rohtak News: सपने देखना और उसे पूरा करना अपने आप में एक हुनर है और ऐसे बहुत कम लोग है, जो सपने देखकर उसे पूरा कर पाते है, ऐसा ही एक कारनामा रोहतक जिले के महम खेडी गांव के पंकज ने करके दिखाया है, जिसने कबाड से विदेशी महंगी रोल्स रॉयल गाडी तैयार की है। पंकज द्वारा बनाई गई रोल्स रॉयल गाडी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। लोग पंकज के इस हुनर की जमकर प्रशंसा भी कर रहे है। Rohtak News

पंकज इस रोल्स रॉयल गाडी को प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार को भेंट करना चाहते है और इसके लिए वह बुम्बई जाने की भी तैयारी कर रहे है। दरअसल पंकज मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखता है और वह दसवीं पास है। शुरूआत में वह एक कम्पनी में काम करता था, लेकिन बाद में उसने वह काम छोड दिया और अपने सपने को साकार करने की ठान ली। पंकज ने कबाड से सारा सामान इक्टठा किया और करीब चार महीने की दिन रात मेहनत करने पर रोल्स रॉयल लुक की गाड़ी तैयार की, जिसमें सभी फीचर्स लगे हुए है। पंकज ने बताया कि उसका बचपन से ही सपना था कि वह राजा महाराज जैसी गाड़ी बनाए और अपने पंसदीदा अभिनेता अक्षय कुमार को वह भेंट करे।

दिन रात मेहनत कर कबाड से गाड़ी का सामान एकत्रित किया और यह रोल्स रॉयल जैसी लुक की बड़ी मेहनत के बाद गाड़ी तैयार की। पंकज ने बताया कि इस गाड़ी को बनाने में चार लाख रुपए से अधिक खर्च हुए है और उसके परिवार ने हर संभव मदद की है। पंकज द्वारा बनाई गई रोल्स रॉयल गाड़ी हरियाणा में चर्चा का विषय बनी हुई है। पंकज ने बताया कि अगर सरकार उसकी आर्थिक मदद करे तो वह और भी कई लेटैस्ट गाड़ी बना सकता है। Rohtak News

यह भी पढ़ें:– इंजीनियर पति ने पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या, फिर किया सुसाइड