ब्रजभाषा के वरिष्ठ साहित्यकारों की ‘परिचौ पोथी’ एक मंच पर

Jaipur News
राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी के तत्वावधान में काव्य महागोष्ठी आयोजित

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। आज यानि रविवार को झालाना स्थित अकादमी संकुल परिसर में राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी के तत्वावधान में काव्य महागोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न कवियों एवं साहित्यकारों ने ब्रजभाषा की रचनाओं पर आधारित काव्य पाठ पेश किया। वरिष्ठ गीतकार वरुण चतुवेर्दी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रज वंदना के साथ किया गया। इस महागोष्ठी में ब्रजभाषा के वरिष्ठ साहित्यकार बी.के. गौड़, विट्ठल पारीक, गोपीनाथ गोपेश, हरिश्चंद्र हरी कि ‘परिचौ पोथी’ का भी विमोचन किया गया। अकादमी के सचिव गोपाल लाल गुप्ता ने अकादमी कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया। Jaipur News

इस अवसर पर राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता का जिम्मा राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने संभाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्षा बिनाका जैश मालू तथा विशेषाधिकारी (मुख्यमंत्री) फारूक अफरीदी मौजूद थे। इस अवसर पर राज्य भर के ब्रजभाषा के प्रमुख कवि एवं साहित्यकार भी उपस्थित रहे। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Deputy SP Transfer: राजस्थान में 82 उप पुलिस अधीक्षक हुए इधर-उधर, देखें लिस्ट…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here