गुरुग्राम: जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रतिभागियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर हरियाणा विलेज सीन से होगा स्वागत

प्रतिनिधि हरियाणा आगमन के दौरान मार्ग में देख पाएंगे हरियाणवी लोक नृत्य, संस्कृति के जीवंत प्रदर्शन

  • जी-20 शिखर सम्मेलन में योग सत्र के लिए कुशल योग प्रशिक्षक नियुक्त

गुरुग्राम। (सच कहूँ न्यूज) जी-20 शिखर सम्मेलन में गुरुग्राम में होने वाली बैठक में पहुंचने वाले प्रतिनिधियों का इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचने पर हरियाणा विलेज सीन्स परफार्मेंस के साथ स्वागत होगा। दिल्ली से हरियाणा आने वाले रास्तों पर प्रतिनिधि हरियाणवी लोक नृत्य व संस्कृति के जीवंत प्रदर्शन का आनंद उठा सकेंगे। यह जानकारी हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में बैठक में दी।

यह भी पढ़ें:– न्यूजीलैंड में गेब्रियल चक्रवात में 11 लोगों की मौत

मुख्य सचिव ने गुरुग्राम में जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत योग सत्र से होगी। योग सत्रों के लिए कुशल योग प्रशिक्षकों को लगाया गया है। बैठक में बताया गया कि योग सत्र में योग मैट और अन्य जरूरी सामान की सभी व्यवस्थाएं आयुष विभाग द्वारा की जाएंगी।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल को हरियाणवी विरासत दर्शाने वाले विशेष स्मृति चिह्न भी भेंट किये जाएंगे। समिट में आधार कार्ड के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के भव्य स्वागत की तैयारियों के साथ-साथ आम जनता को इस शिखर सम्मेलन के महत्व से अवगत कराने के लिए साइन बोर्ड, स्वागत द्वार और होर्डिंग भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में इवेंट के प्रचार-प्रसार के लिए 400 ऑटो रिक्शा और इतनी ही टैक्सी कैब का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 100 बस क्यू शेल्टर और गुरुग्राम में 200 बस क्यू शेल्टर तथा हरियाणा राज्य परिवहन की 300 बसों पर शिखर सम्मेलन से संबंधित प्रचार सामग्री प्रदर्शित की गई है और 200 विभागीय होडिंज़्ग्स भी शिखर सम्मेलन से संबंधित प्रचार सामग्री के साथ लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, प्रदेशभर के सभी कॉमन सर्विस सेंटर में स्क्रीन पर जी-20 का लोगो प्रसारित किया जा रहा है।

रेलवे स्टेशनों पर 100 डिजिटल स्क्रीन होगी प्रचार

गुरुग्राम सहित 6 जिलों के रेलवे स्टेशनों पर लगी 100 डिजिटल स्क्रीन पर इस शिखर सम्मेलन से संबंधित प्रचार सामग्री का प्रसारण किया जा रहा है। साथ ही, गुरुग्राम से चलने वाली आठ अंतरराज्यीय वॉल्वो बसों को शिखर सम्मेलन से संबंधित प्रचार सामग्री से पूरी तरह रंगा गया है। बैठक में बताया गया कि शिखर सम्मेलन के प्रतिभागी देशों के प्रतिनिधि गुरुग्राम शहर में स्थित कैमरा म्यूजियम, ट्रांसपोर्ट म्यूजियम, बायो डायवर्सिटी पार्क और साइबर हब में घूमने का विकल्प दिया जा सकता है। उन्हें ब्रोशर और डिजिटल मोड के जरिए इन जगहों के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। शिखर सम्मेलन के प्रतिभागी सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य भी जाएंगे। अभ्यारण्य में पौधारोपण के लिए भी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि भविष्य में शिखर सम्मेलन की स्मृति चिर स्थाई बनी रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।