विमान में दिल का दौरा पड़ने से यात्री की मौत

Canada
कनाडा के वैंकूवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विमानों में टक्कर

चेन्नई (एजेंसी)। दुबई से चेन्नई आ रहे एक यात्री की बुधवार सुबह यहां अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरने से पहले दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। हवाई अड्डा अधिकारियोें ने बताया कि दुबई एयरलाइंस की फ्लाइट 117 यात्रियों को लेकर चेन्नई आ रही थी, तभी नागापट्टिनम जिले के मूल निवासी मदर शाह बशीर (47) को दिल का दौरा पड़ गया। विमान चालक दल के सदस्यों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। पायलट ने तुरंत चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क किया और आपात स्थिति के बारे में बताया, जिसके बाद एक मेडिकल टीम को तैयार रखा गया। हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के तुरंत बाद डॉक्टरों ने विमान के अंदर जाकर यात्री की जांच की, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

क्या है मामला

एयरपोर्ट पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिवार के सदस्यों को मौत की सूचना दे दी गई है। गौरतलब है कि विमान को सुबह 5.30 बजे दुबई के लिए प्रस्थान करना था, लेकिन यात्री की मौत के कारण इसे 90 मिनट की देरी के बाद सुबह 07.00 बजे दुबई के लिए रवाना किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here