बिना टिकट यात्रियों ने कराया जयपुर मंडल को 1 करोड़ 85 लाख का मुनाफा! जानें कैसे?

Indian Railways
बिना टिकट यात्रियों ने कराया जयपुर मंडल को 1 करोड़ 85 लाख का मुनाफा! जानें कैसे?

एक माह में पकड़े 19 हजार 931 बिना टिकट यात्री | Indian Railways

  • रेलवे जारी रखेगा सघन टिकट जांच अभियान 

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल ने टिकट चेकिंग मद से अगस्त माह में 41 हजार से भी अधिक मामलों से 1 करोड़ 85 लाख रुपए की आय अर्जित की है जिसमें बिना टिकट व अनियमित यात्रा के 36 हजार मामले शामिल हैं। Indian Railways

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी ने बताया कि जयपुर मंडल पर डीआरएम विकास पुरवार के नेतृत्व में सभी रेल मार्गों की ट्रेनों में सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है जिससे रेल राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और इस अभियान को और प्रभावी बनाया जाएगा जिससे बिना टिकट यात्रा की प्रवृत्ति को हतोत्साहित किया जा सके।

ट्रेनों में की जा रही औचक टिकट चेकिंग | Indian Railways

सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी ने बताया कि अगस्त माह के दौरान टिकट जांच दलों ने सराहनीय कार्य करते हुए जयपुर-फुलेरा, फुलेरा-अजमेर जयपुर-रेवाड़ी, जयपुर-सवाई माधोपुर, जयपुर-रिंगस, फुलेरा-रेवाड़ी,रिंगस-सीकर-चूरू-झुंझुनू रेल मार्गों की ट्रेनों की औचक जांच कर अनियमित यात्रा के मामले पकड़े। Jaipur News

उन्होंने बताया कि इस दौरान पकड़े गए बिना टिकट 19 हजार 931 यात्रियों से 1 करोड़ 39 हजार,अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 16228 यात्रियों से 69 लाख 80 हजार व बिना बुक सामान के 109 मामलों से 19 हजार रुपए का राजस्व वसूल किया गया। इसके साथ ही नॉन पेनल्टी के चार हजार 197 मामलों से मंडल को 13 लाख 28 हजार रुपए का राजस्व मिला। Rajasthan News

इस तरह मंडल को अगस्त माह में कुल 1 करोड़ 83 लाख 67 हजार रुपए का राजस्व टिकट चेकिंग से अर्जित हुआ। अभियान के दौरान जयपुर मंडल के रेलवे स्टेशन और विभिन्न ट्रेनों में गंदगी फैलाते व प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में धूम्रपान करते पाए गए एक हजार एक सौ 65 मामलों में 1 लाख 69 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें:– ब्राह्मण महासंगम की हुंकार, 14 प्रतिशत आरक्षण दें सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here