Bulldozer Action: नशा तस्कर की जायदाद पर चला पीला पंजा

Patiala News
Patiala News: बनूड़ में नशा तस्कर का घर तोड़ते हुए पुलिस प्रशासन।

पुलिस ने नगर कौंसिल की मदद से की बड़ी कार्रवाई

  • नशा तस्करों के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज: शर्मा

पटियाला/बनूड़ (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पटियाला पुलिस ने बनूड़ नगर कौंसिल की मदद से एक नशा तस्कर के अवैध निर्माण को तोड़ दिया है। इस दौरान पटियाला के एसएसपी वरुन शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। एसएसपी ने बताया कि युद्ध नशों के विरुद्ध के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों दो भाईयों मोहन सिंह उर्फ मोगली व सुरजीत सिंह ने वार्ड नं. 4 मौहल्ला सैणीवाला बनूड़, जिला मोहाली में अवैध निर्माण किया हुआ था, जिसे तोड़ने के लिए नगर कौैंसिल बनूड़ ने कार्रवाई की है व पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध किए।

उन्होंने कड़ा संदेश देते कहा कि किसी भी नशा तस्कर द्वारा अवैध तरीके से बनाए गए इमारती ढांचे को किसी नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायत या ग्राम पंचायत द्वारा जब तोड़ने के लिए पुलिस के पास पहुंच की जाती है तो पुलिस सुरक्षा प्रदान करने सहित अमन कानून की व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात की जाती है। शर्मा ने बताया कि इस मामले में भी एक नशा तस्कर द्वारा गैर-कानूनी तरीके से किए गए कब्जे हटाने की कार्रवाई नगर कौंसिल ने की है व पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि इन नशा तस्करोंं के विरुद्ध राजपुरा व बनूड़ में हैरोइन व अन्य नशीले पदार्थों के कारोबार के 5 मामले दर्ज हैं। Patiala News

उन्होंने कहा कि पुलिस ने जहां नशों की सप्लाई चेन तोड़ने में सफलता प्राप्त की है, वहीं नशा तस्करों को पकड़ कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है व साथ ही जो नशा तस्करों द्वारा नशे के काले कारोबार से पंजाब की जवानी को बर्बाद करने के लिए नशा तस्करी से जायदादा बनाई गई हैं, उनको जब्त किया जा रहा है व पंचायती या शामलात जमीनों पर अवैध निर्माण किया गया है, उनको तोड़ा जा रहा है। इस मौके एसपी स्थानीय वैभव चौधरी, डीएसपी राजपुरा मनजीत सिंह व एसएचओ थाना बनूड़ अर्शदीप शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। Patiala News

यह भी पढ़ें:– पेड़ पौधे प्रकृति का आधार हैं: योगेश खनेजा