पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना गिरफ्तार

Barjinder Singh Parwana

चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। पटियाला हिंसा मामले में आज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य साजिशकर्ता और मास्टरमाइंड बरजिंद सिंह परवाना को पुलिस ने रविवार सुबह मोहाली से गिरफ्तार किया। बरजिंदर सिंह परवाना विस्तारा की फ्लाइट से सुबह 7:20 बजे मुम्बई से मोहाली पहुंचा था। इंस्पेक्टर शर्मिंदर सिंह के नेतृत्व में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी की पटियाला टीम ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही दबोचा। जानकारी के अनुसार, इस मामले में अब तक 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें 25 लोगों को नामजद किया गया है। इनमें से हरीश सिंगला, कुलदीप सिंह और दलजीत सिंह को पहले से ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

क्या है मामला

29 अप्रैल को स्थानीय शिवसेना नेताओं द्वारा निकाली गई खालिस्तान विरोधी रैली के दौरान दो समूह आपस में भिड़ गए। पटियाला में काली माता मंदिर के पास हुई झड़पों में पथराव किया गया और तलवारें भांजी गईं। घटना उस वक्त हुई जब शिवसेना (बाल ठाकरे) पटियाला में काली माता मंदिर के पास खालिस्तानी गुटों के खिलाफ मार्च कर रही थी। रैली का नेतृत्व पंजाब शिवसेना (बाल ठाकरे) के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश सिंगला ने किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here