सिविल अस्पताल में मरीज का मोबाइल चोरी

adhri New
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में चोरों का बोलबाला है। हर रोज डॉक्टरों के कमरों के बाहर लाइनों में खड़े मरीजों को जेब कतरों द्वारा अपना शिकार बनाने के मामले सामने आते हैं। इसी के तहत सिविल अस्पताल में दवाई लेने के लिए आए गांव बल्लुआना निवासी एक व्यक्ति का डॉक्टर के कमरे के बाहर से गत दिवस जेब कतरा मोबाइल निकालकर ले गया। Abohar News

जिसका पता चलने पर पीड़ित द्वारा पुलिस को शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार गांव बल्लुआना निवासी सुखदर्शन सिंह पुत्र राम सिंह सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आया था। जब वह डॉक्टर के कमरे के बाहर लाइन में लगा हुआ था तो इसी दौरान एक युवक द्वारा उसके जेब से सैमसंग एम-2 मोबाइल निकाल लिया और वहां से रफूचक्कर हो गया। जब सुखदर्शन सिंह को इस बारे में पता चला तो उसने तुरंत पुलिस को शिकायत दी। सिविल अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी, ओपीडी कक्ष, वार्डों में भरा बरसाती पानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here