शोपियां जिले में आठ मई को घायल हुए पीडीपी कार्यकर्ता की मौत

PDP Worker

श्रीनगर (एजेंसी)

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आठ मई को संदिग्ध आतंकवादी हमले में घायल हुए पीपुल डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) दो कार्यकर्ताओं में से एक की गुरुवार तड़के मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि डीपीपी कार्यकर्ता इरफान अहमद की आज तड़के मौत गयी। उनका श्रीनगर के एस. के. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में इलाज चल रहा था।

उल्लेखनीय है कि श्री इरफान अहमद तथा श्री मुजफ्फर अहमद भट को शोपियां जिले के जैनपुोरा में एक दवा दुकान पर दवा खरीदते समय संदिग्ध आतंकवादियों ने आठ मई गोली मार दी थी। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घायल अवस्था में दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर उपचार के लिए श्रीनगर के एस. के. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भेज दिया गया।

पीडीपी अध्यक्ष एवं राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आठ मई को ट्वीट कर इस ‘नृशंस हमले’ की निंदा की थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मेरा दिल इन दो बहादुरों के साथ है और मैं इनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। रमजान के पवित्र महीने में सिर्फ बर्बर लोग बेगुनाहों को मारेंगे और खून बहाएंगे। इस्लाम के उनके विकृत संस्करण का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है।”

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।