मुक्तसर-कोटकपूरा के टोल प्लाजा पर डटे किसान

Agricultural Bill Protest

श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। कृषि सुधार कानूनों के विरोध में रविवार को 31 किसान यूनियनों के निमंत्रण पर गांव वडिंग के नजदीक मुक्तसर-कोटकपूरा रोड स्थित टोल प्लाजा पर किसानों ने धरना दिया। किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नेताओं ने कहा कि सरकार किसानी को समाप्त करने पर तुली है। केंद्र सरकार की तरफ से किसान विरोधी फैसले लेकर कारपोरेट घरानों को मुनाफा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की लूट को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानी को बचाने के लिए वह हर कुबार्नी देने के लिए तैयार है।

पंजाब सरकार की तरफ से पराली जलाने से रोकने का विरोध करते हुए कहा कि सरकार किसानों को कोई खर्च नहीं दे रही है और न ही कोई योग्य सहूलतें दी जा रही। ऐसे ही फैसले थोपकर किसानों का आर्थिक नुकसान किया जा रहा है। किसानों की तरफ से टोल प्लाजा पर लगाए धरने के दौरान किसी भी व्हीकल की पर्ची नहीं काटी गई। नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कृषि कानून रद नहीं किया जाता तो संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर पूरण सिंह वट्टू, खुशवंत सिंह, सुरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रताप सिंह, गुरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह वडिग, सुखराज सिंह आदि उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।