Eastern Peripheral Expressway Accident: पैदल चल रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत, एक गंभीर

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

Eastern Peripheral Expressway Accident: बागपत (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में बागपत के चांदीनगर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह पैदल जा रहे चार लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया और फरार हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। Baghpat News

चाँदीपुर में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा | Baghpat News

पुलिस उपाधीक्षक प्रीता सिंह ने बताया कि रविवार सुबह चाँदीनगर क्षेत्र के लहचौड़ा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस पर यह हादसा हुआ। सूत्रों के मुताबिक चार लोग सड़क किनारे पैदल चल रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही से चारों को रौंद दिया और फरार हो गया। हादसे में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया मृतकों में राजा (26) पुत्र इमरान, व नन्हें (40) पुत्र इंतजार निवासी देहरा जनपद हापुड़ व आकिल (40) पुत्र इकबाल निवासी नाहल जिला गाजियाबाद के रहने वाले थे। घायल की जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Baghpat News

Haryana CM Oath Ceremony: हरियाणा सीएम के शपथ ग्रहण की तारीख में परिवर्तन, अब इस दिन लेंगे शपथ!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here